अंतिम बार अपडेट किया : 19 Aug, 2020
प्रदेश के अमूल्य जन धन की क्षति को कम करने, प्राकृतिक आपदाओं का कुप्रभाव गरीब एवं लाचार वर्ग पर कम करने एवं आपदाओं का सामना करने हेतु पूर्व तैयारी तथा आपदाओं के उपरांत पुर्ननिर्माण के लिए राहत आयुक्त कार्यालय को स्थापित किया गया है।
राहत आयुक्त कार्यालय का ध्येय है कि सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के लिये पूर्व से तैयार रहे, साथ ही नैसर्गिक आपदाओं के कुप्रभाव को शमन करने की पूर्व तैयारी रखी जाये एवं जहां प्राकृतिक आपदा से क्षति होती है वहा त्वरित सहायता दी जाये।